5/12/2014

धर्म की आड़ में हो रहे कुकर्मों का पर्दाफाश करेगा 'महामंत्र'

फिल्म निर्मात उदय कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री तानिया
फिल्म निर्देशक एस कुमार के साथ डॉ.अभिज्ञात
अभिनेत्री तानिया के साथ डॉ.अभिज्ञात
फिल्म महामंत्र के शूटिंग स्पाट पर
महामंत्र का एक दृश्य
महामंत्र का एक दृश्य
महामंत्र में किसान की भूमिका में डॉ.अभिज्ञात। साथ हैं सहकलाकार तथा साधु जानगुरु की भूमिका में सुबीर गांगुली एवं अन्य



महामंत्र फिल्म के शूटिंग स्पाट पर डायमंड हार्बर में नायिका तानिया के साथ सह अभिनेता डॉ.अभिज्ञात

साधु के वेश में छिपे हैवान का पर्दाफाश करने वाली बांग्ला फिल्म 'महामंत्र' की शूटिंग पूरी हुई। जल्द ही वह दर्शकों के सामने होगी। यह फिल्म माहेश्वरी फिल्म्स द्वारा प्रायोजित एवं प्रस्तुति उदय शंकर कर्मकार की है। 'मनेर हदीश' फिल्म से टालीवुड में फिल्म निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके एस. कुमार महामंत्र को निर्देशित किया है। इसकी कहानी सुपरिचित फिल्म निर्देशक सुशांत पाल चौधुरी ने लिखी है, जो इस फिल्म के  मुख्य सलाहकार भी हैं। सुशांत ने '90 घंटा', 'अपराजिता', 'हृदयेर शब्दो' सहित कई फिल्में निर्देशित की हैं। महामंत्री की पटकथा लिखी है सुब्रत राय ने। फिल्म में नायक की भूमिका अदा की है अभिराज ने। अभिराज
ने अपने अभिनय की शुरुआत रंगमंच से की है। वे नंदीकर से लगभग 4 सालों तक सक्रिय तौर पर जुड़े रहे। टीवी धारावाहिक एई घरे एई संहार में अभिनय के साथ वे छोटे पर्दे पर आये फिर ऐई पृथ्वी तोमार आमार में वे बड़े पर्दे पर आये। जिओ काका, रन, रहमत अली, बालुका बेरा, अंतरे बाहिरे आदि फिल्में आयीं हैं जिनमें वे नायक हैं। फिल्म में नायिका की भूमिका अदा कर रही हैं चुंचुड़ा की वकील तानिया। तानिया ने कोलकाता फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट से अभिनय का प्रशिक्षण लिया है। लम्बी छरहरी काया वाली इस अभिनेत्री ने कहा कि महामंत्र में मेरा रोल बोल्ड और डायनेमिक है। एक्शन सीन करने में मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भविष्य में अपनी फिल्मों में हर तरह की भूमिका करना चाहूंगी। महामंत्र में जो सबसे अच्छी जो बात मुझे लगी वह यह कि यह समाज की मौजूदा हकीकत को सामने ला रही है। समाज को जागरूक करने में यह फिल्म बड़ी भूमिका निभाएगी। धर्म की आड़ में क्या कुछ हो रहा है इसकी वास्तविक कहानी इस फिल्म में है। इसमें नायिका की खास भूमिका है या इसे नायिका प्रधान फिल्म भी कह सकते हैं। 'बारूदे फूलेर गंध' में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्रीरूपा दत्त इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वे फैशन व मॉडलिंग की दुनिया में भी नाम कमा चुकी हैं। विश्वजीत चक्रवर्ती, भास्कर बनर्जी, सुबीर गांगुली, प्रिया सेनगुप्त, टाइगर, दुलाल लाहिड़ी, सैंडी, रमेन राय चौधुरी, जयंत दत्त बर्मन, सप्तमिता बोस, डॉ.अभिज्ञात, सारथी, मुकेश अरोड़ा आदि ने अपने अभिनय से फिल्म को समृद्ध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: