12/29/2023

सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन, हिन्दी मेला कोलकाता 2023

\
हिन्दी मेला में 30.12.2023 को विवाद विवाद प्रतियोगिता में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.अमित राय, कथाकार उदयराज और डॉ.अभिज्ञात निर्णायक रहे। वाद विवाद के पहले सत्र का विषय अहिंसा और दूसरा सत्र कृत्रिम मेधा से सम्बंधित था। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों व कार्यक्रम मंच संचालकों के साथ हम तीनों निर्णायक।

कोई टिप्पणी नहीं: