8/18/2013

साहित्यकारों के पत्र अभिज्ञात के नाम

कवि-कथाकार व पत्रकार डॉ.अभिज्ञात गत तीन दशकों में मिले वरिष्ठ व समकालीन हिन्दी साहित्यकारों के पत्रों के संकलन को पुस्तकाकार प्रकाशित कराने की तैयारी में जुटे हैं। इसमें लगभग सवा सौ लेखकों के ढाई तीन-सौ पत्रों को संकलित किया जा सकता है। यह पत्र इस लिहाज से महत्त्वपूर्ण हैं कि एक किशोर ने जब साहित्य की दुनिया में कदम रखा तो उसे किस प्रकार की रचनात्मक सलाह, मार्गदर्शन मिला जो न सिर्फ़ उसकी रचनात्मकता की राहें प्रशस्त करने में कारगर रहा बल्कि़ यह पत्र उन तमाम युवाओं के लिए भी मार्गदशर्क बनेंगे जो रचनात्मकता की दुनिया में कुछ करने की स्वप्न पालते हैं। यह पत्र इसलिए भी महत्त्व के हैं कि अब पत्राचार दिनों दिन कम होता जा रहा है पत्र लिखने की विधा तेज़ी से ख़त्म होती जा रही है। इन पत्रों में पत्र लेखकों की दुनिया और उनके सरोकार हैं और जिसे लिखा गया है उसकी भी खोज खबर से लैस हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह पत्र समकालीन रचनाशीलता पर भी कई बेबाक टिप्पणियां समेटे हुए हैं जिनका खुलासा इन पत्रों के प्रकाशन के बिना सम्भव नहीं है। इस प्रकार यह पत्र किसी व्यक्ति विशेष को लिखे निजी पत्र नहीं रह जाते। यह पुस्तक लगभग 130 पृष्ठ की होगी।
पत्र लेखकों की सूची 
शील, केदारनाथ अग्रवाल, डॉ.हरिवंश राय बच्चन, शिव प्रसाद सिंह, डॉ. रणजीत, भवानी प्रसाद मिश्र, त्रिलोचन, निर्मल वर्मा, रघुवीर सहाय, शलभ श्रीराम सिंह, डॉ.विश्वंभरनाथ उपाध्याय, मनमोहन ठाकौर, भाऊ समर्थ, सव्यसाची, डॉ. हनुमंत नायडू, कल्याणमल लोढ़ा, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, विवेकी राय, सूर्यदेव उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, गोपाल राय, श्रीनिवास शर्मा, दिविक रमेश, सकलदीप सिंह, कीर्त्ति नारायण मिश्र, डॉ. सुकीर्ति गुप्ता, डॉ. महेन्द्र भटनागर, अरुण कमल, भारत भारद्वाज, भारत यायावर, शम्भु बादल, केदार कानन, अमर गोस्वामी, रमेशचंन्द्र शाह, एकान्त श्रीवास्तव, पीयूष दइया, विनोद कुमार शुक्ल, मणिका मोहिनी, ब्रज बिहारी शर्मा, श्री गोपाल जैन, कुमार अम्बुज, अजेय कुमार, अदम गोंडवी, उजबक आज़मगढ़ी, रोहिताश्व, डॉ.शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ध्रुवदेव मिश्र पाषाण, राजेन्द्र पटोरिया, विजेन्द्र, कमला प्रसाद, महेश जायसवाल, कैसर शमीम, फे सीन एज़ाज, लीलाधर मंडलोई, अब्दुल बिस्मिल्लाह, असद जैदी, दयाराम पोद्दार, अभिराम जयशील, डॉ. सुरेन्द्र स्निग्ध, फज़ल इमाम मल्लिक, नूर मोहम्मद नूर, डॉ.प्रतिभा अग्रवाल, विष्णुपाल चौधुरी, शिव नारायण सिंह अनिवेद, कमर मेवाड़ी, अमरीक सिंह, नवल, चन्द्र कान्त देवताले, डॉ. शोभनाथ यादव, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, पूर्णिमा बर्मन, ओमप्रकाश बाल्मीकि, विजय शर्मा, शशि तिवारी, डॉ. शंभुनाथ, गोपाल प्रसाद, राम निहाल गुंजन, श्याम सुन्दर घोष, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, बटरोही, उबैद नियाजी, मदन कश्यप, प्रभात पाण्डेय, वेणु दास, रंजना अरगड़े, दिलीप मंडल, शैलेन्द्र चौहान, हरीश भादानी, सूर्यज्योति, राघव आलोक, डा.जलज भादुड़ी, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, श्रद्धा पराते, सुवास कुमार, लक्ष्मण दत्त गौतम, निर्मल नवेन्दु, डॉ. कृष्णबिहारी मिश्र, गीतांजलिश्री, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा, जीवन सिंह ठाकुर, डॉ. जयनारायण, डॉ. रत्न लाल शर्मा, सरला रानू, मधु कांकरिया, डॉ. प्रभा खेतान, ज्ञानरंजन, रमेश नीलकमल, डॉ.सागर खादीवाला, अर्नेस्ट अल्बर्ट, डॉ. बालशौरि रेड्डी, निखिलआनन्द गिरि, रणविजय सिंह सत्यकेतु, नन्द किशोर, कालिका प्रसाद सिंह, हरेराम चौबे, बीके अकुल, ओम प्रकाश तिवारी, डॉ. बच्चन पाठक सलिल, हरीश अड्यालकर, कुमार विजय गुप्ता, डॉ.कुसुम खेमानी आदि। इन पत्रों को ब्लाग पर भी देने की तैयारी है।