1/08/2014

सृजन का किया सम्मान

चुनावों की सफलता में मीडिया का बड़ा योगदान: वीएस सम्पत

साभार: राजस्थान पत्रिका
चुनावों की सफलता में मीडिया का बड़ा योगदान: वीएस सम्पत Jaipur, Fri Jan 03 2014, 06:59 PM
जयपुर। पंडित झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान-माला में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त बीएस सम्पत ने चुनाव और मीडिया के संबंधों पर प्रकाशडाला। मुख्य वक्ता भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस सम्पत ने चुनाव प्रक्रिया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि मीडिया चुनाव के लिए जागरूकता फेलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में लोकायुक्त एसएस कोठारी और पत्रिका ग्रुप के प्रधान संपादक भी मौजूद रहें।

मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तम्भ
राजधानी जयपुर के नारायणसिंह सर्किल स्थित इन्द्रलोक सभागार में सम्पत ने कहाकि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तम्भ है। भारतीय संविधान ने देश में लोकतांत्रिक चुनाव की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को दी है, लेकिन मीडिया ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। मीडिया चुनाव के समय जन जागरूकता के लिए कई कदम उठाता है। लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने में मीडिया की बड़ी भूमिका है।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका प्रतिवर्ष इस व्याख्यान-माला का आयोजन कराती है। इस अवसर पर पत्रिका की ओर से सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार भी दिए गए। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की यह 23वीं कड़ी है, जिसकी अध्यक्षता राजस्थान के लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी ने की।

सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों मे कविता में पहला पुरस्कार उदयपुर के वरिष्ठ कवि नंद चतुर्वेदी और दूसरा पुरस्कार कोलकाता के अभिज्ञात को दिया गया। कहानी की श्रेणी में पहला पुरस्कार भोपाल के रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति और दूसरा पुरस्कार जोधपुर के हबीब कैफी को दिया गया। ये पुरस्कार पत्रिका समूह के परिशिष्टों में साल भर में प्रकाशित कहानियों और कविताओं के लिए दिए जाते हैं। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21-21 हजार रूपए और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 -11 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इस मौके पर पत्रिका समूह की टीम को पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्यो के लिए भी पुरस्कृत किया गया। ग्राफिक्स ले आउट का सौभागमल जैन पुरस्कार, ओपिनियन के लिए कानमल ढढ्डा पुरस्कार, शाखा अभियान का कैलाश मिश्र पुरस्कार, एक्सक्लूसिव स्टोरी का पी कु नरेश पुरस्कार, ब्यूरो अभियान का शाहिद मिर्जा पुरस्कार, व्यंग्य चित्र के लिए अनन्त कुशवाहा पुरस्कार तथा मानवीय स्टोरी के लिए चन्द्रभान पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार भी दिए गए।


अब तक ये हस्तियां भाग ले चुकी हैं
अब तक पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, जन्मभूमि के सम्पादक हरेन्द्र जयंतीलाल दवे, नवभारत टाइम्स के सम्पादक विद्यानिवास मिश्र, मराठी के वरिष्ठ पत्रकार माधव गडकरी, आजकल के सम्पादक पी.के.राय व मलयालम मनोरमा के सम्पादक के.एम. मैथ्यू, स्टेट्समैन के सम्पादक सी.आर. ईरानी, फ्रंटलाइन के सम्पादक एन.राम, आनंद बाजार पत्रिका के अधिशासी सम्पादक सुमन चट्टोपाध्याय, दी सैंटीनल के सम्पादक डी.एन. बैजबरूआ, सकाल के सम्पादक प्रताप जी.पंवार, नई दुनिया के सम्पादक अभय छजलानी, हिन्दुस्तान टाइम्स के पूर्व सम्पादक वी.एन. नारायणन, जन्मभूमि के सम्पादक कुन्दन आर. व्यास, आउटलुक पत्रिका के सम्पादक आलोक मेहता, प्रबुद्ध चिंतक एवं स्तम्भकार एस. गुरूमूर्ति , वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठकुराता, भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह सहित अन्य प्रबुद्धजन मुख्य वक्ता के तौर पर आयोजन में उपस्थित रह चुके हैं।

----

सृजन का किया सम्मान

साभार: राजस्थान पत्रिका
Jaipur, Sun Jan 05 2014, 06:40 AM
जयपुर। राजस्थान पत्रिका की ओर से शनिवार को आयोजित 23वें पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान में सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। पत्रिका समूह के विभिन्न परिशिष्टों में प्रकाशित श्रेष्ठ कहानी व कविता के वर्ग में पुरस्कार दिए गए। साथ ही श्रेष्ठ फोटोग्राफ, व्यंग्य चित्र, ग्राफिक्स ले- आउट, स्पेशल कवरेज, ओपिनियन, अभियान, एक्सक्लूसिव स्टोरी, मानवीय स्टोरी, संपादकीय प्रबंधन और खोजी पत्रकारिता के लिए पत्रिकाकर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

सृजनात्मक साहित्य के तहत कविता का प्रथम पुरस्कार "उजड़ी बस्ती का गीत" के लिए उदयपुर के नंद चतुर्वेदी को मिला। उनकी जगह उनके पुत्र अनुराग चतुर्वेदी ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। कविता का द्वितीय पुरस्कार तुम मेरी नाभि में बसी के लिए कोलकाता के अभिज्ञात के नाम रहा। वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए।

कहानी का प्रथम पुरस्कार "दस फिट दूर" के लिए भोपाल के रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति को व दूसरा पुरस्कार "ईजाद" कहानी के लिए जोधपुर के हबीब कैफी को मिला। इस गरिमामय समारोह की प्रदेश की कई गणमान्य हस्तियां गवाह बनी। राजस्थान पत्रिका के डिप्टी एडिटर सुकुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और उप महाप्रबन्धक प्रवीण नाहटा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

इन्हें मिले पुरस्कार

श्रेष्ठ फोटोग्राफ्स

प्रथम पुरस्कार - खामोश! पुलिस तमाशा देख रही है के लिए विक्की खत्री (इन्दौर), द्वितीय पुरस्कार - राजस्थान में आईलैण्ड के लिए संजय सिंह (बांसवाड़ा)

श्रेष्ठ फोटोग्राफ्स जिला ब्यूरो प्रथम पुरस्कार - पार्वती का अमेजन रूप के लिए इसरार खान (छबड़ा-बारां), द्वितीय पुरस्कार - दुश्मनी लाख सही - नसीम फारूखी (दुर्ग-भिलाई)

श्रेष्ठ व्यंग्य चित्र

श्री अनंत कुशवाह प्रथम पुरस्कार महंगाई के लिए शिरीष श्रीवास्तव (भोपाल), द्वितीय पुरस्कार - बाल विवाह के प्रति जागरूकता के लिए आर.यादव (पाली), तृतीय पुरस्कार - राजनीति के लिए छलावे के लिए प्रबोध पाटकर (जबलपुर) को।

श्रेष्ठ ग्राफिक्स ले आउट

श्री सौभागमल जैन प्रथम पुरस्कार - आशाओं की ओर इंदौर के लिए प्रवीर पंजाबी (इंदौर), द्वितीय पुरस्कार रनभूमि से महायोद्धा का महाप्रस्थान के लिए योगेश देशमुख, दिनेश कुमार (रायपुर), तृतीय पुरस्कार - बिन पानी सब सून के लिए कपिल शिंदे (ग्वालियर) को।

श्रेष्ठ स्पेशल कवरेज

प्रथम पुरस्कार - सबसे बड़ा माओवादी हमला, राजेश नैन, योगेश देशमुख, गोविन्द ठाकरे, प्रणयराज सिंह राणा, अनुराग शुक्ला, ललित साहू, निकेश देवांगन व विकास मिश्रा (बस्तर-रायपुर) को, द्वितीय पुरस्कार - मेरी आवाज सुनो के लिए संजय कौशिक, विनोद उपाध्याय, नीरू यादव, मोहनीश श्रीवास्तव, तसनीम खान व राम गुप्ता (जयपुर), तृतीय पुरस्कार - आईओसी प्लांट में आग, दिनेश द्विवेदी, मुकेश त्रिवेदी, संदीप पाटील (सूरत) को।

श्रेष्ठ ओपिनियन

श्री कानमल ढढ्ढा प्रथम पुरस्कार-गुमनाम मौत की दर्दनाक दास्ता के लिए रमेश शर्मा (उदयपुर), द्वितीय पुरस्कार - डूबने के पूरे इंतजाम हैं, अभिषेक सिंघल (जयपुर), तृतीय पुरस्कार - हंगामा ही मकसद के लिए योगेन्द्र योगी (जयपुर) को।

श्रेष्ठ ब्यूरो अभियान

श्री शाहिद मिर्जा प्रथम पुरस्कार - आ गई रेल के लिए जलालुद्दीन खान (टोंक), द्वितीय पुरस्कार - वापस लाओ बस्तर की बेटियां, लो छुड़ा लाए बेटियां अनिमेष पॉल, अनुराग शुक्ला (जगदलपुर-रायपुर), तृतीय पुरस्कार - लौटाओ ताप्ती का सम्मान घनश्याम राठौड़, देवेन्द्र कारन्दे (बेतुल-होशंगाबाद) को।

श्रेष्ठ एक्सक्लूसिव स्टोरी

श्री पी.कु.नरेश प्रथम पुरस्कार - सरकारी गेहूं लिया और बेच दिया, रणजीत सिंह सोलंकी, नीरज गौतम (कोटा), द्वितीय पुरस्कार - जेल में खेल, कानून तार-तार, शहजाद खान (जयपुर), तृतीय पुरस्कार - हम भी हो जाएंगे दिवालिया के लिए उत्तम राठौड़, संदीप चौरे (इंदौर) को।

श्रेष्ठ ±यूमन स्टोरी

श्री चन्दभान प्रथम पुरस्कार - बच्चे हैं बच्चों का क्या? के लिए के.आर. मुण्डियार (ब्यावर-अजमेर), द्वितीय पुरस्कार - साहब! यह तो बता दो मजहर हैं कहां के लिए राकेश टेंभुरकर (रायपुर), तृतीय पुरस्कार - खुद निरक्षर, दूसरों को शिक्षा के लिए संजय कुलकर्णी (बेंगलुरू) को।

श्रेष्ठ शाखा अभियान

श्री कैलाश मिश्रा प्रथम पुरस्कार - मर न जाए जोजरी के लिए राजेश दीक्षित (जोधपुर) द्वितीय पुरस्कार - तालाब बचाएं, उत्सव मनाएं के लिए प्रवीण सावरकर, देवेन्द्र शर्मा, सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र चौहान (भोपाल), तृतीय पुरस्कार - भोजशाला विवाद के लिए विजय चौधरी, गीतेश द्विवेदी, प्रमोद मिश्रा, नितेश पाल, अमित मंडलोई (इंदौर) को।

श्रेष्ठ भागीदारी

प्रथम पुरस्कार-स्थानीय सम्पादक, रायपुर- राजेश नैन, द्वितीय पुरस्कार-स्थानीय सम्पादक, भोपाल- जिनेश जैन, तृतीय पुरस्कार-स्थानीय सम्पादक, इन्दौर-पंकज श्रीवास्तव।

श्रेष्ठ सम्पादकीय प्रबन्धन

सम्पादकीय प्रभारी, कोटा- संदीप राठौड़।

विशेष उल्लेख पुरस्कार

विजन 2025 की बैठकों का श्रेष्ठ आयोजन : सम्पादकीय प्रभारी, सीकर-वीरेन्द्र आर्य।

श्रेष्ठ खोजी पत्रकारिता

स्टेट एडिटर, मध्यप्रदेश-अरूण चौहान।

इन्होंने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

पं.झाबरमल्ल शर्मा के प्रपौत्र और छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा व उनके परिजन, कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद ज्ञानप्रकाश पिलानिया, हाईकोर्ट के न्यायाधीश जे.के.रांका, पूर्व न्यायाधीश एन.के.जैन, वी.एस.दवे, पानाचंद जैन, आई.एस.इसरानी, जयपुर महानगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भारत भूषण गुप्ता, ई टीवी के हिन्दी-उर्दू चैनल के हैड जगदीश चन्द्र, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान, विधायक घनश्याम तिवाड़ी, महापौर ज्योति खण्डेलवाल, उप महापौर मनीष पारीक, पूर्व मंंत्री बी.डी.कल्ला, बृजकिशोर शर्मा, पूर्व सांसद डॉ.करण सिंह यादव, बार कौंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य बीरी सिंह सिनसिनवार, अतिरिक्त महाधिवक्ता जी.एस.गिल पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता आर.एन.माथुर, राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष पवन सुराणा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता, संयुक्त निर्वाचन अधिकारी पी.सी.गुप्ता, जे.के. लॉन अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एस.डी. शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.शिव गौतम व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा व सत्येन्द्र सिंह राघव।

कोई टिप्पणी नहीं: