7/26/2014

फिल्मी दुनिया में नयी योजनाएं

फिल्म जगत में मेरी कुछ नयी योजनाओं पर चर्चा के दौरान लेखक-अभिनेता डॉ.अभिज्ञात उर्मिला मूवीज के प्रोड्यूसर, संजय कुमार एवं फिल्म निर्देशक शोभन दासगुप्त। शोभन दासगुप्त की अगली फिल्म आसामीर बोऊ में अभिज्ञात अभिनय करेंगे। अभिज्ञात की कई कहानियों पर बांग्ला व भोजपुरी की कई फीचर व टेलीफिल्म बनाने की योजना बन रही है।उल्लेखनीय है कि एक दशक पहले ही दासगुप्त ने अभिज्ञात को अपने बांग्ला धारावाहिक प्रतिमा में अभिनय का अवसर दिया था। दासगुप्त ने कई उल्लेखनीय फिल्में बनायी हैं जिनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदर्शित हुई हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: