कोलकाताः बांग्ला फिल्म 'एका एवं एका' में डॉ.अभिज्ञात हिरोइन के पिता की भूमिका निभायेंगे। वे प्रख्यात अभिनेता विश्वजीत चक्रवर्ती के अपोजिट होंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं सुशांत पालचौधुरी। फिल्म की शूटिंग 6 अगस्त 2014 से नरेन्द्रपुर, दक्षिण कोलकाता में शुरू होने जा रही है। अभिज्ञात उस दिन नरेन्द्रपुर में कैमरे के सामने होंगे। फिल्म बड़े बजट की है तथा कई नामचीन कलाकार इसमें होंगे। फिल्म नवम्बर में प्रदर्शित होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें