बांग्ला फीचर फिल्म एका एवं एका में मेरे दो सीन 17 अगस्त 2014 को चुंचुड़ा में शूट हुए। दोनों ही देवप्रिया के साथ थे। मैं इस फिल्म में उनके ससुर की भूमिका में हूँ। एक सीन चुंचुड़ा घाट पर शूट हुआ दूसरा रेणु होटल में। निर्देशक सुशांत पालचौधुरी के साथ काम करना अद्बुत अनुभव रहा। काम के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। खास तौर पर एकाग्रता को लेकर अतिरिक्त सतर्कता पर अधिक जो़र देना सीख रहा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें