11/27/2014

कला प्रदर्शनी Concoction-3-कुछ और तस्वीरें-3

सिटी आर्ट फैक्ट्री की ओर से इंडियन कौंसिल फार कल्चरल रिलेशंस (ICCR) के अवनिंद्रनाथ टैगोर हाल में में आयोजित समकालीन चिक्रकारों की कला प्रदर्शनी का आज आज बुधवार 26 नवम्बर को उद्घाटन हुआ। इस समारोह में सिम्प्लैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ.बिट्ठल दास मुंधडा एवं लेखक-चित्रकार डॉ.हृदय नारायण सिंह (अभिज्ञात) ने कार्यक्रम का उदघाटन किया एवं पिछली प्रदर्शनियों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कुछ कलाकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम की तस्वीरें..

कोई टिप्पणी नहीं: