11/25/2014

इमराज और विजयिनी

सुपरिचित बांग्ला फिल्म डायरेक्टर सुशांत पाल चौधुरी की बांग्ला फिल्म 'विजयिनी' बीते शुक्रवार 21 नवम्बर 2014 को भवानीपुर के इंदिरा सिनेमा हाल में रिलीज हुई . अमानुष जैसी चर्चित फिल्म के लेखक राजगुरु राजभक्त की यह अंतिम फिल्म है जिसकी पटकथा और कहानी को संशोधित परिवर्धित कर अंतिम रूप देने का काम उन्होंने किया था.. फिल्म ने पहले ही दिन से दर्शकों को आकर्षित किया..फिल्म में इमरान खान ने प्रमुख भूमिका निभाई है..यह इमराज की पहली फिल्म हैं. किन्तु एक्शन, संवेदनशील भाव भंगिमा के विविध आयाम उनके अभिनय में दिखायी दिये..बाॉडी फिटनेस और डांस की जानकारी ने भी उनकी खूबियों में इजाफा किया है..दो और फिल्मों में वे प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे..इस अवसर उन्हें बधाई देने वालों में डॉ.अभिज्ञात भी थे...कुछ भावी फिल्मों में बड़े पर्दे पर वे साथ नज़र आयेंगे.. उसका ब्यौरा फिर कभी....





कोई टिप्पणी नहीं: