साभारः प्रभात खबर, पटना, 01/07/12
-डॉ.अभिज्ञात
कभी भी अच्छी नहीं आयी उसकी तसवीर
खुद फोटोग्राफर भी रहते थे हैरान
क्या है ऐसा कि वह दिखाता तो ठीक-ठाक है
लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद
वे संतुष्ट नहीं हो पाते थे
अपनी ही खींची गयी तसवीरों से
जिंदगी आगे बढ.ती गयी और
लेकिन तसवीरें खिंचती रहीं बेजान,
अनाकर्षक, निस्तेज, उदास
नकल भावों वाली
चेहरा लगता था जैसे हो मुखौटा
कई बार तो एक तसवीर का चेहरा नहीं मिलता था दूसरी तसवीर से
लोग सहसा नहीं पहचान पाते थे कि किसकी है तसवीर
उसके घर वाले भी नहीं, बाल-बो, पत्नी, दोस्त
सबको बताना पड़ता
वही है वह जिसकी तसवीर ली गयी है
अचानक एक दिन
वह नहीं रहा
और पीछे रह गयीं बस ढेर सारी तसवीरें
हैरत की उसके जाते ही आ गयी तसवीरों में जा
उसकी हर अदा जानी-पहचानी
उसका हंसना, उसकी उदासी सब कुछ तो क्या
जैसे एकदम सामने हो वह
बाल-बच्चों ने जब बनवायी उसकी आदमकद तसवीर
तो एकाएक लोग अचम्भित हो जाते
जैसे वह खड़ा हो सामने सचमुच।
लोग कहते हैं अब वह अपनी तसवीरों में जिंदा है
क्या किसी के जाने के बाद जान आ जाती है तसवीरों में!!
कभी भी अच्छी नहीं आयी उसकी तसवीर
खुद फोटोग्राफर भी रहते थे हैरान
क्या है ऐसा कि वह दिखाता तो ठीक-ठाक है
लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद
वे संतुष्ट नहीं हो पाते थे
अपनी ही खींची गयी तसवीरों से
जिंदगी आगे बढ.ती गयी और
लेकिन तसवीरें खिंचती रहीं बेजान,
अनाकर्षक, निस्तेज, उदास
नकल भावों वाली
चेहरा लगता था जैसे हो मुखौटा
कई बार तो एक तसवीर का चेहरा नहीं मिलता था दूसरी तसवीर से
लोग सहसा नहीं पहचान पाते थे कि किसकी है तसवीर
उसके घर वाले भी नहीं, बाल-बो, पत्नी, दोस्त
सबको बताना पड़ता
वही है वह जिसकी तसवीर ली गयी है
अचानक एक दिन
वह नहीं रहा
और पीछे रह गयीं बस ढेर सारी तसवीरें
हैरत की उसके जाते ही आ गयी तसवीरों में जा
उसकी हर अदा जानी-पहचानी
उसका हंसना, उसकी उदासी सब कुछ तो क्या
जैसे एकदम सामने हो वह
बाल-बच्चों ने जब बनवायी उसकी आदमकद तसवीर
तो एकाएक लोग अचम्भित हो जाते
जैसे वह खड़ा हो सामने सचमुच।
लोग कहते हैं अब वह अपनी तसवीरों में जिंदा है
क्या किसी के जाने के बाद जान आ जाती है तसवीरों में!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें