कोलकाताः हिन्दी के सुपरिचित साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ.अभिज्ञात बांग्ला फीचर फिल्म 'मन मोहनाय' में अभिनय करेंगे। इस फिल्म में वे एक फिल्म प्रोड्यूसर की भी भूमिका अदा करेंगे। प्रोडक्शन कंपनीः वारसी फिल्म्स एंड टेली फिल्म्स। मुख्य सलाहकार-सुशांत पाल चौधरी, पटकथा एवं संवाद-शक्तिपद राजगुरु, सिनेमेट्रोग्राफी-देवाशीष बनर्जी, संगीत-नौशाद अली, गायक-रफीक राना, जेनेवा, आर्ट डायरेक्टर-प्रदीप दे सरकार, डांस डायरेक्टर-मौसुमी दास, डी नयन, सम्पादक-कौशिक राय, रूप सज्जा-शक्ति नंदी, कहानी, निर्देशन एवं प्रस्तुति-अरिंदम समाद्दार एवं प्रचार-प्रदीप बोस। अभिनय-सुप्रिया देवी, संगीता सान्याल, अरिंदम चटर्जी, अनामिका साहा, कल्याण चटर्जी, विश्वजीत चक्रवर्ती, सैयद बेदार, उदय कर्मकार, कल्याणी मंडल, सुबीर गांगुली, प्रिया राना, दुलाल लाहिड़ी एवं रितुश्री। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
मालूम हो कि सुप्रिया
देवी उत्तम कुमार की फिल्मों में नायिका रह चुकी हैं, जबकि संगीता सान्याल और
अरिंदम चटर्जी इसके पहले भी चार-पांच फिल्मों में हिरोइन व हीरों की भूमिकाएं निभा
चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि अभिज्ञात ने इसके पूर्व बांग्ला धारावाहिक ‘प्रतिमा’ एवं बांग्ला फीचर फिल्म ‘एक्सपोर्टः मिथ्या नोय सत्ती’ में भी अभिनय किया है। उनकी हिन्दी में कविता, कहानी व उपन्यास विधा में दस किताबें प्रकाशित हैं। उन्होंने ‘केदारनाथ सिंह व्यक्तित्व और कृतित्व’ पर कलकत्ता विश्वविद्यालय से पीएचडी की है।
उल्लेखनीय है कि अभिज्ञात ने इसके पूर्व बांग्ला धारावाहिक ‘प्रतिमा’ एवं बांग्ला फीचर फिल्म ‘एक्सपोर्टः मिथ्या नोय सत्ती’ में भी अभिनय किया है। उनकी हिन्दी में कविता, कहानी व उपन्यास विधा में दस किताबें प्रकाशित हैं। उन्होंने ‘केदारनाथ सिंह व्यक्तित्व और कृतित्व’ पर कलकत्ता विश्वविद्यालय से पीएचडी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें