11/10/2014

कला प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बनीं अभिज्ञात की पेंटिंग

प्रदर्शनी में बिड़ला एकेडमी आफ आर्ट एंड कल्चर की क्यूरेटर शिखा रॉय, चित्रकार डॉ.हदय नारायण सिंह एवं जयंत देब
चित्रकार डॉ.हदय नारायण सिंह की पेंटिग्स को देखते वरिष्ठ प्रख्यात चित्रकार रबीन मंडल

समकालीन कलाकारों की प्रदर्शनी ने कला रसिकों का मन मोहा
कोलकाताः कंटेपररी ग्रुप आफ माडर्न आर्ट की कला प्रदर्शनी आज रविवार को सम्पन्न हुई, इसमें 18 कलाकारों ने अपनी पेंटिंग्स एवं मूर्तिकला से महानगर के कला रसिकों का मन मोहा। डॉ.हृदय नारायण सिंह उर्फ अभिज्ञात, जयंत देब, चंद्रशेखर दास, देबेन्द्र नाथ लाहा, स्तुति लाहा, स्वपन रॉय, एसके सफीक, सुमित कुमार गुहा, मिताली देव, सुब्रत  चक्रवर्ती, कंचन मिस्त्री, संचिता सेन, अरुनाभ भट्टाचार्य, हरिदास घोष, अनिकेत चौधुरी, समीर कर्मकार एवं तूली गुहा ने अपनी कृतियां प्रदर्शित की थीं। जिन महत्वपूर्ण लोगों ने इन प्रदर्शनी में खासी रुचि दिखायी उनमें ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ चित्रकार रबीन मंडल, फिल्मकार संजय कुमार दास प्रमुख थे।
समकानीन कला के तेवर, हुनर और प्रयोग को समझने के लिहाज से यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण रही। यह प्रदर्शनी बिड़ला एकेडमी आफ आर्ट एंड कल्चर की बसंत कुमार बिड़ला गैलरी में 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 2014 तक चली। डॉ.हृदय नारायण सिंह की पांच पेंटिग्स भी कलाप्रेमियों की दिलचस्पी का केन्द्र रहीं। उन्होंने एक्रेलिक से कैनवास पर बनी पेंटिग्स प्रदर्शित कीं।

कोई टिप्पणी नहीं: