12/11/2024

ग़ज़ल की परम्परा और हुनर

कोलकाता के प्रतिष्ठित भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज में 10.06.2023 को आयोजित 'ग़ज़ल' कार्यक्रम में 'ग़ज़ल की परम्परा और हुनर' पर प्रकाश डाला। गीतकार और शायर मजरूह सुल्तानपुरी के योगदान की भी चर्चा की। अपनी तीन ग़ज़लें भी कहीं॥ युवा पीढ़ी को ग़ज़ल सुनाना सुखद अनुभव रहा। समारोह में स्वाति वर्धन ने ग़ज़लों का गायन किया। पलाश चतुर्वेदी ने भी ग़ज़लें सुनायीं। कुछ छात्र छात्रों ने भी अपनी कविताएं और मजरूह सुल्तानपुरी के लिखे गीतों का गायन किया। समारोह कॉलेज के डीन दिलीप शाह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ और संचालन किया डॉ.वसुंधरा मिश्र ने।

कोई टिप्पणी नहीं: