|
फिल्म निर्देशक उत्तम चंद्र के साथ डॉ.अभिज्ञात |
कोलकाताः आदित्य क्रिएशन की ओर से निर्माणाधीन बांग्ला फीचर फिल्म 'हारोरियल' में लेखक पत्रकार डॉ.अभिज्ञात भी अभिनय करेंगे। वे सदानंद बाबू की भूमिका में होंगे। इस फिल्म के निर्देशक हैं उत्तम चंद्र। उत्तम चंद्र ने उन्हें पिछले दिनों इस भूमिका का आफर दिया। यह फिल्म तीन वास्तविक कथाओं पर आधारित होगा जो भूत प्रेत से सम्बंधित हैं। इस हारर फिल्म की पटकथा उत्तम चंद्र ने ही लिखी है। फिल्म में ज्यादातर नये कलाकार ही अभिनय करेंगे। निर्देशक के अनुसार जाने पहचाने कलाकारों को लेकर वे यह फिल्म नहीं बनाना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि उससे इस फिल्म का वास्तविक प्रभाव दर्शकों पर नहीं पडे़गा। हारर फिल्म में एकदम नये चेहरे फिल्म की रहस्यमयता को और बढ़ाने में सहायक होंगे। उत्तम चंद्र बचपन से नाटकों से जुड़े रहे हैं और चौदह साल की उम्र से ही वे एक नाटक कंपनी चलाने लगे थे। इस दरम्यान उन्होंने कई नाटक लिखे और निर्देशित किये। उन्होंने बताया कि डॉ.अभिज्ञात 'हनीमून' कहानी वाले हिस्से में होंगे। तीन कहानियां आपस में एक सूत्रता में जुड़ेंगी और फिल्म का एक समग्र परिदृश्य निर्मित होगा। फिलहाल वे इस फिल्म के नये कलाकारों को लेकर वर्कशाप कर रहे हैं ताकि कलाकारों को कैमरे के सामने अभिनय करने में कोई परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें