वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह की एक तस्वीर पिछले दिनों काफी लोकप्रिय हुई और उन्हें ज्ञानपीठ सम्मान दिये जाने की घोषणा के साथ भी उसे कई अखबारों ने प्रकाशित किया। वह तस्वीर मैंने केदार जी को साहित्य आकदमी की फैलोशिप प्रदान किये जाने के अवसर पर कोलकाता में खींची थी। उनके साथ उस समय मंच पर थे मेरे प्रिय रचनाकार व केदार जी के मित्र सुनील गंगोपाध्याय.. तस्वीरों के कापीराइट के बारे में तो खैर हम सोचते भी नहीे हैं..दूसरे मैं कोई अच्छा फोटोग्राफर भी नहीं हूं..फिर भी केदार जी की एक और प्यारी तस्वीर मैंने कभी खींची थी, उसे पोस्ट कर रहा हूं इस आशा में कि जो चाहे चहां चाहे इसका इस्तेमाल धडल्ले से कर ले..मैं दरअसल केदार जी के प्रेम में पहले उनका शोधकर्ता बना फिर फोटोग्राफर.. |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें