8/06/2014

बांग्ला फिल्म 'एका एवं एका' में अभिज्ञात


बांग्ला फीचर फिल्म एका एवं एका के एक दृश्य में देवप्रिया एवं डॉ.अभिज्ञात
कोलकाताः दक्षिण कोलकाता के नरेन्द्रपुर में 'सिलेक्ट हाउस' में  6 अगस्त 2014 को बांग्ला फीचर फिल्म 'एका एवं एका' की शूटिंग शुरू हुई। इसमें हिन्दी लेखक-पत्रकार डॉ.अभिज्ञात भी अभिनय कर रहे हैं। इसके पहले अभिज्ञात ने एक्सपोर्टः मिथ्ये किन्तु सोत्ती, महामंत्र फिल्मों एव प्रतिमा बांग्ला धारावाहिक में अभिनय किया है। इस फिल्म के निर्देशक प्रख्यात फिल्मकार सुशांत पाल चौधुरी हैं। पटकथा और कहानी भी उन्हीं की है। फिल्म के निर्माता एस एन अग्रवाल हैं। आर्ट डायरेक्टर प्रदीप भट्टाचार्य, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रणव विश्वास हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं प्रलयजीत, प्रियंका, रोहण भट्टाचार्य, देवप्रिया की है।

कोई टिप्पणी नहीं: