11/20/2014

बांग्ला फिल्म जसोदा में डाक्टर बनेंगे अभिज्ञात

फिल्म डायरेक्टर शिशिर साहा के साथ डॉ.अभिज्ञात
बांग्ला फिल्म जसोदा में लेखक पत्रकार डॉ.अभिज्ञात चिकित्सक का रोल करेंगे। इस फिल्म का नाम पहले कन्हाइयेर मां सोचा गया था किन्तु अब उसका नाम जसोदा होगा..फिल्म के निर्देशक व पटकथाकार सुपरिचित वरिष्ठ रंगकर्मी व फिल्म डायरेक्टर शिशिर साहा होंगे। कहानी विनय कृष्ण आचार्य की है। यह फिल्म दिसम्बर तक बनकर तैयार हो जायेगी..फिल्म का मुहूरत हो चुका है।  डॉ.ला धारावाहिक प्रतिमा से की थी जिसके निर्देशक शोभन दासगुप्ता थे। अभिज्ञात उनकी आने वाली फिल्म आसामीर बोऊ में भी अभिनय करेंगे। अभिज्ञात की पहली बांग्ला फीचर फिल्म है.समीर बनर्जी निर्देशित एक्सपोर्ट मिथ्ये किन्तु सोत्ती। उसके बाद एस.कुमार निर्देशित महामंत्र एवं सुशांत पालचौधुरी निर्देशित एका एवं एका में उन्होंने अभिनय किया..कई और फिल्मों में काम का प्रस्ताव है..जिनकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं: