4/28/2015

कवि सम्मेलन

‘समकालीन सृजन’ द्वारा स्थापित
सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन
पंजीयन संख्या-एस/97948
मातृभाषा-प्रेम, साहित्य के लोकप्रियकरण और सांस्कृतिक पुनर्निर्माण के लिए कार्यरत
389 जी. टी. रोड हावड़ा-711106 दूरभाष : 2675-4263
कोलकाता कार्यालय- 20, बालमुकुंद मक्कार रोड , कोलकाता-700007
वेबसाइट:- www.sanskritimission.org              ई मेल:- hin.mela@gmail.com

    कोलकाता 25 अप्रैल, सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन के द्वारा जायसवाल समाज भवन में साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. शंभुनाथ ने कहा कि सृजनात्मकता से ही हम मनुष्यता को बचा सकते हैं | इस अवसर पर पूजा गुप्ता ने ‘अज्ञेय के काव्य में विश्व चेतना’ विषय पर आलेख पाठ किया और काव्य संगोष्ठी में श्री काली प्रसाद जायसवाल, अभिज्ञात, निशांत, निर्मला तोदी, राज्यवर्धन, सुरेश शॉ, ऋतेश पाण्डेय, राजेश मिश्र, सुषमा त्रिपाठी, मंटू कुमार, दीपा कुमारी, जयप्रकाश, वरुण कुमार, आदि ने अपनी कविताओं का पाठ किया | मिशन की  ओर से नेपाल और भारत में आए भूकंप में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का शोक पालन किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय जायसवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार ने किया |
  प्रस्तुति-विकास जायसवाल