वरिष्ठ कथाकार डॉ.काशीनाथ सिंह से कोलकाता में शनिवार को हुई मुलाकात दिलचस्प रही। उनसे उनकी कहानियों, उपन्यासों,
संस्मरणों और उनकी कृतियों पर बन रही फिल्मों और धारावाहिक के सम्बंध में
लम्बी बातचीत हुई। समकालीन आलोचना व युवा कथाकारों पर भी। जल्द ही उस
बातचीत को आपके समक्ष पेश करूंगा।
![]() |
कोलकाता के रामकृष्ण मिशन के गेस्ट हाउस में शनिवार 30 मार्च 2013 को हुई मुलाकात के दौरान डॉ.अभिज्ञात एवं डॉ.काशीनाथ सिंह |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें